दारू प्रखंड में हाथियों का आतंक, किसानों की फसलें तबाह

वन विभाग की टीम लगातार कर रही है प्रयास

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : दारू प्रखंड में एक बार फिर जंगली हाथियों का झुंड ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन कर आया है। बीते कुछ दिनों से हाथियों का यह झुंड क्षेत्र के कई गांवों में उत्पात मचाते हुए फसलों को बर्बाद कर रहा है, जिससे किसानों में भारी आक्रोश और चिंता का माहौल है। हाथियों का झुंड गुरुवार रात को जंगल से भटककर आबादी वाले क्षेत्र कवालू, गोपलो, हरली, पेटो में घुस आया है। धान समेत कई फसलों को रौंदकर पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। कई किसानों की महीनों की मेहनत एक ही रात में मिट्टी में मिल गई। जब से वन विभाग टीम को सूचना मिली है कि गांव में हाथी प्रवेश हो रहा है तब वनपाल कुंदन कुमार अपने टीम के साथ हाथियों को वापस जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास जारी हैं। ताकि हाथियों का झुंड गांव में प्रवेश नहीं करे। ताकि खदेड़ कर जंगल के और भेजा जाए। विभाग के कर्मचारी गश्ती दल के साथ दिन-रात डटे हुए हैं। हाथियों की निगरानी के साथ ही, गांव के लोगों को सतर्क रहने और रात के समय अकेले बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment