शिक्षक दिवस पर एसबीयू में कार्यक्रम

शिक्षक दिवस पर सरला बिरला विश्वविद्यालय में हुए कार्यक्रम में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर माननीय राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप वर्मा ने अपने संबोधन में शिक्षकों और छात्रों के संबंधों को परिभाषित करते हुए शिक्षकों को अपने छात्रों के ज्ञानवर्धन के मार्ग पर सतत् दस्तक देने का सुझाव दिया। इस संदर्भ में उन्होंने प्रसिद्ध दार्शनिक अरस्तू का उदाहरण भी दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक बेहतर समय प्रबंधन, चरित्र निर्माण एवं अन्यान्य गुणों के माध्यम से छात्रों को कई राह दिखा सकते हैं। विवि के माननीय कुलपति प्रो सी जगनाथन ने शिक्षक दिवस पर गुरुजनों को शुभकामनाएं देते हुए अपने कर्तव्य एवं दायित्व से विद्यार्थियों को संकल्प सिद्धि का मार्ग अपनाने की सलाह दी। आज के युग में नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने की भी बात उन्होंने अपने संक्षिप्त संबोधन में कही।

कार्यक्रम में एसबीयू के विभिन्न विभागो के शिक्षकों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर विवि के कुलसचिव प्रो एस बी डांडिन समेत तमाम शिक्षकगण और शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

विवि के माननीय प्रतिकुलाधिपति श्री बिजय कुमार दलान और माननीय महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक ने शिक्षक दिवस के अवसर पर विवि परिवार को शुभकामना संदेश प्रेषित किया है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment