संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता,
पूर्वी सिंहभूम । जिले के बोड़ाम प्रखंड के बंगोई गांव के रहने वाले शांतनु मोदक ने मेहनत और लगन के दम पर झारखंड का नाम रोशन किया है। उन्हें झारखंड सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति मिली है। इस सहायता से अब वे लंदन में मास्टर इन बिज़नेस एनालिटिक्स की पढ़ाई करेंगे। शांतनु का चयन लंदन के प्रतिष्ठित इंपीरियल कॉलेज और वारविक बिज़नेस स्कूल में हुआ है। साधारण किसान परिवार से निकलकर बड़ी उपलब्धि
शांतनु के पिता निर्मल मोदक एक साधारण किसान हैं। आर्थिक स्थिति मजबूत न होने के बावजूद उन्होंने बेटे की पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने दी। परिवार में दो बेटों और एक बेटी की पढ़ाई का खर्च उठाना आसान नहीं था। लेकिन शांतनु के सपनों को पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी खेती की जमीन का एक हिस्सा भी बेच दिया। सरकारी योजना बनी सहारा
शांतनु को यह अवसर झारखंड सरकार की “मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा ओवरसीज स्कॉलरशिप योजना” के तहत मिला है। इस योजना का उद्देश्य झारखंड के प्रतिभाशाली आदिवासी छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मौका देना है, ताकि वे अपने ज्ञान और कौशल का उपयोग राज्य के विकास में कर सकें। छात्रवृत्ति मिलने के बाद शांतनु ने कहा कि उनकी यह उपलब्धि सिर्फ व्यक्तिगत नहीं है, बल्कि पूरे झारखंड के युवाओं के लिए प्रेरणा है। वहीं स्थानीय लोगों ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जताई और उम्मीद की कि शांतनु आने वाले समय में राज्य और देश का नाम और ऊँचा करेंगे।