करमा विसर्जन को लेकर डांडीकला थाना प्रभारी ने तालाब का किया निरीक्षण

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : बड़कागांव प्रखंड के अंतर्गत डाड़ी कला पंचायत ग्राम चेपाखुर्द में करमा पूजा के अंतिम दिन करमा बहाने को लेकर डाड़ी कला ओपी के थाना प्रभारी सागेन मुर्मु के द्वारा चेपाखुर्द छठ तलाब का निरीक्षण किया गया। मौके पर डाड़ी कला सहायक थाना प्रभारी सागेन मुर्मू ने कहा कि इस वर्ष लगातार भारी वर्षा हुई हे जिससे कि गांव के सारे तालाब का जलस्तर बढ़ा हुआ है, इसलिए करम कर रहे युवतियों एवं लोगों से आग्रह हे कि सावधानी के साथ करम डाली का विसर्जन करे। मौके पर मुख्यरूप से पदुम साव, अनुज यादव, गोपाल विश्वकर्मा, सुधीर साव, तारकेश्वर महतो, विक्की करमाली के अलावा अन्य लोग ग्रामीण के लोग उपस्थित थेl

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment