कार का टायर ब्लास्ट हो जाने से डिवाइडर से टकराई कार

एक की मौत

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

गिरिडीह : जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित हेसला मंदिर के समीप एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार चारपहिया वाहन अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और पलट गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है। वहीं, कार में सवार महिला समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना का कारण कार का टायर फटना बताया जा रहा है। जैसे ही टायर ब्लास्ट हुआ, वाहन चालक नियंत्रण खो बैठा और कार डिवाइडर से टकराकर पलट गया। घटना की सूचना मिलते ही बगोदर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया था और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment