विधायक प्रदीप प्रसाद ने समर्थकों जन समस्याओं पर की चर्चा

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

बड़कागांव : हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद टंडवा के चुन्दरु धाम में आयोजित गणेश महोत्सव में शामिल होने के लिए जा रहे थे कि बड़कागांव मुख्य चौक पर एनडीए कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने उनको रोक और उनका स्वागत किया एवं चाय की चुस्कियों के साथ-साथ क्षेत्र के जन समस्याओं पर चर्चा की। मौके पर उन्होंने कहा कि बड़कागांव क्षेत्र का सबसे बड़ा मुद्दा विस्थापन का है जिसको लेकर यहां के विधायक रोशन लाल चौधरी ने पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ सदन में आवाज उठाया उसी का देन है कि आज विस्थापन आयोग का गठन हुआ। मौके पर प्रमुख रूप से मुखिया संघ अध्यक्ष का सांसद मंडल प्रतिनिधि रंजीत मेहता, आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य संदीप कुशवाहा, आजसू जिला उपाध्यक्ष रवि राम, भाजपा नेता राजेश श्रीवास्तव, चेतलाल राम, बसंत कुमार प्रदीप उर्फ गिनी, आजसू नेता सूरज राम, सूरज कुमार, रंजन राम,नरेंद्र राम, चंदन कुमार, राजेश ठाकुर सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment