ज्वेलर्स दुकान में सेंधमारी कर लाखों की चोरी

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

गिरिडीह : जमुआ में अज्ञात चोरों ने एक बार फिर ज्वेलर्स दुकान को अपना निशाना बनाया है। जमुआ चौराहा से महज सौ मीटर दूर द्वारपहरी रोड स्थित सोनी ज्वेलर्स नामक दुकान के पीछे दीवार को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। संचालक आकाश सोनी ने बताया कि वह पोबी गांव का रहने वाला है। बुधवार शाम में अपनी दुकान को बंद कर घर चला गया था। लॉकर की चाभी को उसने दुकान में ही रखा हुआ था। गुरुवार सुबह दुकान आया तो देखा कि पीछे का दीवार टूटा हुआ है। लॉकर से 45 ग्राम सोना और लगभग डेढ़ किलोग्राम चांदी गायब है। उक्त जेवरात की कीमत पांच लाख से अधिक बताई गई। पूर्व में भी चोर जमुआ बाजार में कसौटी ज्वेलर्स, अंसारी ज्वेलर्स आदि दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। अंसारी ज्वेलर्स में चोरी का असफल प्रयास – चोरों ने सोनी ज्वेलर्स के बगल स्थित अंसारी ज्वेलर्स में भी चोरी का असफल प्रयास किया। अंसारी ज्वेलर्स के संचालक मो शाहीद अंसारी ने बताया कि उनके दुकान की दीवार को दो स्थानों पर तोड़ने का प्रयास किया गया। दीवार पर छेनी और हथौड़ा आदि के दाग बने हुए हैं। पूर्व में एक बार घटी चोरी की घटना के बाद उन्होंने दुकान के ईंट की दिवाल को हटाकर पक्का दिवाल करवा दिया है जिसके कारण चोर अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके। उक्त दोनों ज्वेलर्स दुकान संचालक ने पुलिस को आवेदन देकर घटना की जानकारी दिया है। इंस्पेक्टर प्रदीप दास और थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment