पाकुड़िया मार्ग तीखे मोड़ पर फटाफटिया पलटी, तीन युवा घायल

पाकुड़िया

पाकुड़िया थाना क्षेत्र के पारुलिया गांव के पास बुधवार शाम तीखे मोड़ पर फटाफटिया (छोटा वाहन) पलट जाने से उस पर सवार तीन लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को टोटो से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया पहुंचाया गया।

चिकित्सक डॉ. मंजर आलम ने प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए रामपुरहाट रेफर कर दिया। घायलों की पहचान सम्राट माल, सुदीप माल और प्रदीप माल (सभी निवासी ग्राम जुगल, थाना नलहटी, जिला बीरभूम, पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है।

बताया गया कि तीनों बीच पहाड़ी गांव से लौटते समय फटाफटिया पारुलिया मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन के पलटने से रेडिएटर का गर्म पानी तीनों के शरीर पर गिर गया। इसमें सुदीप माल का सीना, सम्राट माल का दाहिना हाथ व पैर झुलस गया, जबकि प्रदीप माल की कमर में गंभीर चोट आई है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment