खक्सा नीचे टोला आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की हुई स्वास्थ्य जांच

पाकुड़िया
पाकुड़िया प्रखंड के खक्सा नीचे टोला आंगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) के तहत बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई।

चिकित्सक डॉ. मंजर आलम ने बताया कि यह कार्यक्रम सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में चरणबद्ध तरीके से संचालित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य बच्चों के जन्म दोष, बीमारियों, पोषण की कमी और विकास में देरी जैसी 32 स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान कर नि:शुल्क उपचार प्रदान करना है।
मौके पर एएनएम बबीता कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका सहित कई लोग उपस्थित थे। जांच के दौरान जरूरतमंद बच्चों के बीच दवा का वितरण भी किया गया।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment