संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
रांची:भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. राधामोहन अग्रवाल ने गुरुवार को झारखंड सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को राहत देने के लिए 50 हजार करोड़ रुपये के घाटे का बोझ उठाकर जीएसटी दरों में भारी कटौती की है, जबकि झारखंड की हेमंत सरकार केवल दो हजार करोड़ के घाटे का रोना रोकर इसका विरोध कर रही है।
जनविरोधी और नाकाम सरकार
राधामोहन अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार जनता के हितों की अनदेखी कर रही है। यदि वह जनता को बुनियादी सुविधाएं देने में असमर्थ है, तो ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार अपनी नाकामियों और भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए वित्तीय संकट का बहाना बना रही है।
मोदी सरकार का ऐतिहासिक निर्णय
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने बजट में 12 लाख तक की आय पर टैक्स शून्य कर दिया, जिससे केंद्र सरकार को 3 लाख करोड़ की आय का नुकसान हुआ। अब जीएसटी दरों में कमी से 50 हजार करोड़ का घाटा और होगा। इसके बावजूद मोदी सरकार ने जनता के हित को सर्वोपरि रखा है।उन्होंने कहा कि यह फैसला देश की 144 करोड़ जनता के लिए त्योहारों का तोहफा है।
अब जीएसटी की दरें घटाकर सिर्फ दो स्लैब (5% और 18%) कर दी गई हैं।
विलासिता की वस्तुओं पर 40% का टैक्स लगाया गया है।
खाने-पीने की चीजें, बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की सामग्री, मेडिकल किट और कृषि यंत्र अब पहले से ज्यादा सस्ते होंगे।
निर्माण क्षेत्र में सीमेंट की कीमत घटने से आम आदमी को घर बनाने में बड़ी राहत मिलेगी।
आयुष्मान भारत योजना के बाद अब हेल्थ इंश्योरेंस भी बेहद सस्ता हो गया है।
गंभीर बीमारियों की दवाइयों के दामों में भी भारी कमी आई है।
“कांग्रेस बताए, किसके हित में राजनीति”
सांसद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी हमला बोला और कहा कि अमीर-गरीब के लिए एक ही टैक्स स्लैब लाने की उनकी सोच गरीबों के शोषण और अमीरों की दलाली की नीति है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी देश की आर्थिक व्यवस्था को “22 पसेरी” करने की साजिश कर रहे हैं।
भाजपा का स्वागत और समर्थन
राधामोहन अग्रवाल ने कहा कि भाजपा, मोदी सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत और अभिनंदन करती है। उन्होंने कहा कि जनता को राहत देना ही असली शासन है, और यही काम केंद्र सरकार कर रही है।
प्रेसवार्ता में इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, सह मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह और प्रवक्ता अजय साह भी मौजूद थे।