बिहार विधानसभा चुनाव में सत्ता की लालसा से परे हो राजनीति: मुन्नी झा

रांची, 4 सितम्बर।
झारखंड प्रदेश भाजपा की वरिष्ठ नेत्री मुन्नी झा ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस की राजनीति अब केवल सत्ता प्राप्ति की ललक तक सिमट गई है। सत्ता का मोह इतना गहरा हो चुका है कि शालीनता और गरिमा जैसी मूलभूत राजनीतिक मर्यादाओं का कोई महत्व नहीं रह गया है।

मुन्नी झा ने कहा कि राजनीति का वास्तविक स्वरूप समाज निर्माण का माध्यम होना चाहिए। राजनीति वह केंद्र बिंदु है, जिसके माध्यम से समाज के हर वर्ग में जागरूकता आती है और विकास की मुख्य धारा प्रवाहित होती है। उन्होंने जोर दिया कि राजनीति का उद्देश्य समाज को सही दिशा देना और महिला वर्ग सहित सभी समुदायों को प्रगति एवं संरक्षण का अवसर प्रदान करना होना चाहिए।

उन्होंने विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए कहा कि आज की घटिया मानसिकता और गंदी भाषा पर आधारित राजनीति न तो समाज का विकास कर सकती है और न ही लोकतंत्र की मर्यादा को बनाए रख सकती है। राजनीति को सदैव शुद्ध, ईमानदार और सकारात्मक मानसिकता के साथ होना चाहिए, जिसमें प्रतिभाशाली लोग आगे बढ़कर समाज उत्थान के कार्य करें।

मुन्नी झा ने कहा कि भाजपा की राजनीति आदर्शों और विकास के पथ पर आधारित है। उनका कहना था कि समाज के सभी वर्गों को समान अवसर और संरक्षण देना ही सच्चे लोकतंत्र की पहचान है। उन्होंने जनता से अपील की कि राजनीति में केवल सत्ता की नहीं, बल्कि समाज सेवा की भावना को महत्व दें।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment