:हजारीबाग: सिद्धू-कान्हू के बाद अब नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, तनावपूर्ण माहौल में जुटी पुलिस

हजारीबाग । जिले में एक बार फिर प्रतिमा तोड़फोड़ की घटना ने आक्रोश और तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। संत कोलंबस कॉलेज के समीप स्थापित नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। यह घटना ठीक दो दिन पहले हुई उस घटना के बाद सामने आई है, जब पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास स्थित सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा को भी तोड़ दिया गया था।
सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा तोड़फोड़ के बाद दिनभर सड़क जाम और विरोध प्रदर्शन हुआ था। प्रशासन ने एहतियातन शहरभर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। नीलांबर-पीतांबर प्रतिमा स्थल पर भी सीसीटीवी मौजूद था, इसके बावजूद घटना को अंजाम दिया गया। घटना के बाद इलाके में तनाव और गहरा गया है। खासकर कर्म पर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं, जिससे हालात बिगड़ने की आशंका और बढ़ गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और दोषियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment