बंद मकान से मिली BCCL कर्मी की लाश, हत्या की आशंका से इलाके में सनसनी

धनबाद। जिले के लोदना ओपी क्षेत्र में बुधवार रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया। बीसीसीएल कर्मी विवेक यादव का शव लोदना बाजार की मछली पट्टी स्थित एक बंद मकान से संदिग्ध हालात में बरामद किया गया। शव से दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान का ताला तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सूचना मिलते ही लोदना ओपी प्रभारी गौरव कुमार, सर्कल इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार और घनुवाडीह ओपी प्रभारी पंकज कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।.बताया गया कि विवेक यादव 29 अगस्त की शाम घर से यह कहकर निकले थे कि वे लोदना बाजार जा रहे हैं। इसके बाद वे लापता हो गए थे। परिजनों ने उनकी तलाश की लेकिन सफलता न मिलने पर लोदना ओपी में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।
शव बरामद होने के बाद मृतक के भाई राजनारायण यादव ने इसे पूर्व नियोजित साजिश करार देते हुए हत्या की आशंका जताई। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो परिजन शांतिपूर्ण आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
घटना से पूरे लोदना और आसपास के क्षेत्रों में सनसनी और आक्रोश फैल गया है। स्थानीय लोगों ने भी दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और कहा है कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

Leave a Comment