पटना। राजधानी पटना में बीते रा आधी रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। परसा बाजार थाना क्षेत्र के महोली फ्लाईओवर के नीचे हुई इस घटना में कार और ट्रक की जोरदार टक्कर में पांच कारोबारियों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा कैसे हुआ
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 1 बजे कारोबारी अपनी कार से फतुहा से पटना लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि कार पूरी तरह ट्रक के अंदर धंस गई। ट्रक चालक को इस टक्कर का एहसास तक नहीं हुआ और उसने कार को करीब 25 मीटर तक घसीट दिया।हादसे में जिन पांच कारोबारियों की मौत हुई, उनकी पहचान इस प्रकार हुई है । राजेश कुमार (50 वर्ष), निवासी गोपालपुर,संजय कुमार (38 वर्ष),कमल किशोर (38 वर्ष), निवासी सिपारा,प्रकाश चौरसिया (35 वर्ष),सुनील कुमार (30 वर्ष), निवासी मुजफ्फरपुर के रूप में हुई हैं।
शव निकालने में घंटों मशक्कत
हादसे की सूचना मिलते ही परसा बाजार थाना पुलिस और पटना सदर के डीएसपी रंजन कुमार मौके पर पहुँचे। कार इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त थी कि शव अंदर ही फंसे रह गए। पुलिस को गैस कटर की मदद से कार काटकर शवों को बाहर निकालना पड़ा। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया। थाना प्रभारी मेनका रानी ने बताया कि हादसा बेहद भीषण था और पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला। आगे की जांच की जा रही है। इस हादसे ने पूरे पटना समेत आसपास के क्षेत्रों को दहला दिया है। मृतक कारोबारी अपने-अपने इलाकों में जाने-माने थे। घटना के बाद उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।