साहिबगंज। जिरवाबाड़ी थाना व मुफ़स्सिल क्षेत्र में 5 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी पर्व मनाने को लेकर बुधवार को दोनों थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सदर बीडीओ सह सीओ बास्कीनाथ टूडू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, ईद मिलादुन्नबी कमिटी के सदस्य व अन्य शामिल हुए। इस दौरान बीडीओ ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी शांति का संदेश देता है। कहा कि जुलूस के दौरान डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने लोगों से आपस में भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की। कहा कि जुलूस के दौरान विभिन्न चौक-चौराहों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत स्थानीय थाना को सूचित करें। मौके पर जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह, मुफ़स्सिल थाना प्रभारी अनीश कुमार पांडेय सहित अन्य मौजूद थे।
