राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया क्वालीफाई
- साहिबगंज। झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से सिदो कान्हु मुर्मू स्टेडियम में आयोजित खेलो झारखंड अंडर-19 फुटबॉल प्रतियोगिता में बालक और बालिका दोनों वर्ग में बोरियो प्रखंड क्षेत्र की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपना परचम लहराया। बालिका वर्ग में बोरियो की कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने बरहेट कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं को हराकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। वहीं बोरियो प्लस टू आरके हाई स्कूल के छात्रों ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए फाइनल में मंडरो की टीम को 3-1 से हराकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। विजेता टीमों को एपीओ शबनम तबस्सुम ने ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और मेडल देकर पुरस्कृत करते हुए उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामना दी। मौके पर शारीरिक शिक्षक वीरेंद्र कुमार, बमबम कुमार, आदित्य कुमार, शंभू राय, सत्येंद्र शाह, प्रियंका कुमारी, विजय भान सिंह, जूली मुर्मू, दीपक कुमार मंडल, दीपक कुमार सिंह, मनोज कुमार, राकेश कुमार राका, ज्योति पन्ना, लूसी कुमारी, नवनीत कुमार, नितीश कुमार दास, सुनील कुमार, सुजीत मलिक, रीना रोजलाना, धारणिकांत बर्मन, विवेक कुमार, विनय चौरसिया, दिवाकर सिंह, अनुज कुमार, सोनेलाल मंडल, दिवाकर दुबे, चंद्रकांत गौतम, राजीव कुमार, अरुण कुमार दास, दीपक सिंह, सरिता कुमारी, संजय कुमार, नीरू सोरेन, लूसी किस्कू, स्वीकृति शाह, ज्योति पन्ना, सदरे आलम, खुर्शीद आलम, रमेश मौर्य, बीपीओ एहसान अहमद सहित अन्य थे।