उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए रोहित कुमार को किया गया सम्मानित

जिला ऊमरवैश्य समिति की बैठक

साहिबगंज।

राष्ट्रीय ऊमरवैश्य महासभा के तत्वावधान में साहिबगंज जिला ऊमरवैश्य समिति की बैठक बुधवार को एलसी रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में हुई। अध्यक्षता समिति अध्यक्ष उदय कुमार साह ने की। बैठक में उत्कृष्ट सामाजिक कार्य करने एवं साहिबगंज जिला में ऊमरवैश्य समाज के सदस्यों की जनगणना में सक्रिय भूमिका निभाने एवं जनगणना का फॉर्म तैयार करने के लिए रोहित कुमार को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ऊमरवैश्य महासभा के प्रदेश प्रभारी अरविंद कुमार गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए एवं सामाजिक कार्य के प्रति समाज के सदस्यों को प्रोत्साहित करने के लिए उत्कृष्ट सामाजिक कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया जाना चाहिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि रविवार को समाज के उत्थान के लिए एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। मौके पर नरेश कुमार उर्फ बंटी, रोहित कुमार, प्रणव कुमार, श्रवण कुमार मोदी, अजय कुमार उर्फ गप्पू, अमित कुमार साह, संजय कुमार मोदी, चेतन राज, अभिषेक कुमार मोदी, अरुण कुमार मोदी, संतोष कुमार, आशीष कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment