संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : दारू प्रखंड में करमा पूजा को लेकर दारु थाना प्रभारी ईकबाल हुसैन द्वारा त्योहार को देखते हुए जन जागरूकता अभियान चलाया। हेतु ग्रामीणों ने अच्छी पहल बतलाया। आज तक इस तरह का जागरूकता अभियान कोई भी थाना प्रभारी नहीं चलाया हैं। यह पहले थाना प्रभारी है। जो जागरूकता अभियान चला रहे हैं। ताकि लोग सतर्क सुरक्षित रहे। दारू थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बख्शी डीह के चिन्हित तालाब को रस्सी से बांधकर खतरा वाले एरिया को चिन्हित किया गया साथ ही रस्सी एवं ट्यूब दिया गया, ताकि कोई अनहोनी होने पर इसकी सहायता से जान बचाया जा सके साथ ही साथ लोगों को विसर्जन के पश्चात होने वाली दुर्घटना के बारे में गांव दारू खरीका, इरगा, पेटो, हरली, रामदेव खारिका, दिगवार में लोगों को जागरूक किया गया है। करमा पूजा के पावन अवसर पर स्थानीय प्रशासन की ओर से क्षेत्र में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए विशेष तैयारियाँ की गईं। इसी क्रम में, पुलिस विभाग द्वारा शराब के सेवन और अवैध बिक्री के खिलाफ एक जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को शराब से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान के बारे में जानकारी दी। साथ ही करमा जैसे सांस्कृतिक और धार्मिक पर्व पर शराब सेवन से दूर रहने की अपील की गई। पुलिस कर्मियों ने पोस्टर, बैनर और माइकिंग के जरिए लोगों को जागरूक किया। दारू थाना प्रभारी ईकबाल हुसैन ने बताया कि करमा पूजा समाज को जोड़ने वाला पर्व है, और इसमें सभी की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या नशे की बिक्री को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस पहल की स्थानीय लोगों ने सराहना की और पर्व को शांतिपूर्ण एवं नशामुक्त वातावरण में मनाने का संकल्प लिया।