बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ता परेशान

छात्र लालटेन और मोमबत्ती जलाकर कर रहे हैं पढ़ाई

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : दारू प्रखंड में बिजली की बदहाल व्यवस्था को लेकर उपभोक्ता परेशान हैं। बिजली की आंख मिचौली की समस्या से दारू प्रखंड के गांव झुमरा, जिनगा, तिलैया, हरली, पेटो, दारू के लोग भी खासा परेशान व त्रस्त हैं। गांव में प्रतिदिन कई बार लोगो को अघोषित कटौती का सामना करना पड़ता हैं। जब इस संबंध में कवालू सब स्टेशन के कर्मी बबलू कुमार से जब संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता ने इस संबंध में बात की तो उन्होंने बतलाया कि सिलवार से झरपो बीएसएस के बीच में 4 पावर स्टेशन आता है। चारों पावर स्टेशन में 300 एंपियर चाहिए। लेकिन ऊपर से ही हम लोग को मात्र 150 एंपियर दिया जा रहा है। जिसके कारण क्षेत्र में बिजली की समस्या बनी हुई है। जब तक हम लोग को 300 एंपियर बिजली उपलब्ध नहीं हो पाएगा तब तक हम लोग कुछ भी नहीं कर सकते और समस्या बनी रहेगी। लोगों का कहना है कि तेज धूप ने सभी को परेशान करके रखा है। ऊपर से बिजली की आंख मिचौली व अघोषित कटौती इस समय आग में घी डालने का काम करती है। रात हो या दिन किसी भी वक्त बिजली गुल हो जाती है। दिन दिन भर बिजली गुल होना आम बात हो गई है। इस संबंध में ग्रामीण और विद्यार्थियों ने बताया कि बिजली की इस आंख मिचौनी के कारण छोटे-छोटे बच्चों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। क्षेत्र में कब बिजली आएगी और कब कटेगी, इसका कोई समय-सारणी ही नहीं है। बिजली कटौती ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। साथ ही साथ घर में पढ़ने वाले बच्चों का जिंदगी बिजली विभाग खराब कर रही है। क्योंकि बहुत ऐसे गरीब परिवार है जिसके पास इनवर्टर की सुविधा नहीं है और वह बच्चे बिजली पर आश्रित होकर पढ़ाई करते हैं। साथ ही साथ अगर पूरे क्षेत्र में बिजली गुल हो जाता है तो अधिकारियों के आवास पर भी बिजली गुल होना चाहिए ताकि उन्हें पता चल सके की बिजली की समस्या कितनी भयानक होती है। छात्र लालटेन और मोमबत्ती जलाकर पढ़ने में मजबूर है। बावजूद इसके बिजली विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह स्थिति क्षेत्र में लगातार बनी हुई है। मौसम में परिवर्तन आने के बाद बिजली की आपूर्ति में भी परिवर्तन होने लगा है। जिसका सबसे अधिक असर छात्रों पर पड़ रहा है। पढ़ाई करने में समस्या आ रही है। क्षेत्र के लोगों ने ने बताया कि अगर बिजली विभाग समस्या में सुधार नहीं किया तो आंदोलन को बाध्य होंगे। पांच मिनट पर काट जाती है इस बिजली कटौती से लोग काफी आक्रोशित हैं। लोगो का कहना हैं की बार बार बिजली का कटने से लोगो को तो परेशानी हो ही रही है। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी खराब हो जा रहे हैं। कुछ दिनों से बिजली के आंखमिचौनी से दारू प्रखंड के लोग काफी परेशान रह रहे हैं।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment