संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : सदर विधानसभा क्षेत्र के नव मनोनीत सांसद प्रतिनिधियों को मंगलवार की देर शाम सिलवार स्थित तथास्तु फार्म्स सभागार में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। सांसद मनीष जायसवाल ने कोई कड़ी टूटे नहीं, विकास कभी छूटे नहीं के मंत्र पर जोर देते हुए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य विकास को गति देना और समाज के हर वर्ग का उत्थान करना है। इसके लिए वे व्यक्तिगत स्तर पर भी कई योजनाएँ चला रहे हैं, ताकि लोग उन्हें हमेशा एक सच्चे जनसेवक के रूप में अपने बीच महसूस करें। सांसद मनीष जायसवाल ने सभी प्रतिनिधियों को आपस में बेहतर तालमेल बनाए रखने और जनहित में समर्पित भाव से काम करने का निर्देश दिया, ताकि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में बदलाव और विकास की गति को और तेज किया जा सके। इस मौके पर विशेष रूप से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह और सह-सांसद प्रतिनिधि विनोद झुनझुनवाला और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, हजारीबाग जिले के सांसद प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, हजारीबाग जिला सांसद सह प्रतिनिधि इन्द्रनारायण कुशवाहा, जीवन मेहता भी मौजूद रहें। बैठक के उपरांत सांसद प्रतिनिधियों ने कहा कि सांसद मनीष जायसवाल का मार्गदर्शन उन्हें नई ऊर्जा से भर देता है और इससे जरूरतमंदों की सेवा करने तथा उनके जनहित के कार्यों को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है। मौके पर सदर विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि किशोर कुमार राणा, विशाल वाल्मीकि, रेणुका साहू, दीपू यादव, लब्बू गुप्ता, बीरेंद्र कुमार बीरू, प्रेमचंद प्रसाद, मिथलेश यादव, कृष्णा मेहता, दामोदर प्रसाद, बलदेव बाबू मौजूद रहें।