ईद-ए-मिलाद-उन-नबी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

संथाल हूल एक्सप्रेस, लिट्टीपाड़ा।

आगामी ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर्व को लेकर बुधवार को लिट्टीपाड़ा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता ने की।

बैठक में क्षेत्र के गणमान्य लोगों व समाजसेवियों ने भाग लिया। पुलिस निरीक्षक ने कहा कि पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए। किसी भी तरह के हुड़दंग व अशांति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट से परहेज करने की अपील की और कहा कि पुलिस की सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रहेगी। सभी से शांति व भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की गई।

मौके पर एसआई गौतम कुमार दास, एएसआई अवधेश कुमार, निपेन मंडल, बसीर अंसारी, ललित अंसारी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment