संथाल हूल एक्सप्रेस, पाकुड़िया।
पुलिस अधीक्षक पाकुड़ के निर्देश पर पाकुड़िया थाना परिसर में थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो ने क्षेत्र के मेडिकल संचालकों के साथ बैठक की।
बैठक में थाना प्रभारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी मेडिकल स्टोर में नशीली दवाएं, प्रतिबंधित कफ सिरप व इंजेक्शन का स्टॉक नहीं होना चाहिए। साथ ही सभी मेडिकल स्टोरों में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाने का आदेश दिया गया।
थाना प्रभारी ने कहा कि नशे की प्रवृत्ति समाज के लिए खतरनाक है, इससे युवा वर्ग तेजी से प्रभावित हो रहा है। उन्होंने बिना डॉक्टरी पर्ची के दवा बिक्री व नाबालिगों को दवा बेचने पर भी सख्त चेतावनी दी। मौके पर क्षेत्र के कई मेडिकल संचालक उपस्थित थे।