राजदहा के पास दो बाइकों की टक्कर में छह लोग घायल,बंगाल रेफर

संथाल हूल एक्सप्रेस, पाकुड़िया।

थाना क्षेत्र के पाकुड़िया-दुमका मुख्य मार्ग पर स्थित राजदहा सीमा के पास मंगलवार देर रात दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में चालक समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पाकुड़िया निवासी कलीम अंसारी अपने बच्चों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर शिकारीपाड़ा जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया, जिससे दोनों बाइकों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में सभी सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए।

स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को टोटो के माध्यम से पाकुड़िया अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. मंजर आलम ने प्राथमिक उपचार किया। चिकित्सक ने बताया कि रफीका खातून का दाहिना पैर, जसमुद्दीन अंसारी का दाहिना पैर व माथा, अजीजुन निसा का दाहिना पैर, कलीम अंसारी का दाहिना कंधा घायल हुआ है। वहीं फजल निसार को शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। दूसरी बाइक पर सवार गुना गिरी को माथे के बाएं हिस्से और दाहिने पैर पर गंभीर चोट लगी है।

सभी घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment