महेशपुर (संवाददाता निर्मल कुमार)
महेशपुर प्रखंड अंतर्गत घाटचोरा, रोलाग्राम, जुगीडिह सहित आसपास के कई गांवों में इन दिनों डेंडराइड गोंद का सेवन धड़ल्ले से हो रहा है। खास बात यह है कि इसे करने वालों में अधिकांश युवा व किशोर वर्ग के लड़के शामिल हैं।
स्थानीय दुकानों से डेंडराइड गोंद और पॉलीथिन आसानी से उपलब्ध हो जाती है। युवा और किशोर इसका नशा करने के लिए पॉलीथिन में गोंद भरकर उसे सूंघते हैं। समूह बनाकर सुनसान स्थानों पर बैठकर घंटों तक इसका सेवन किया जाता है। यह लत इतनी तेजी से फैल रही है कि कई परिवारों को इसकी जानकारी तक नहीं है।
**अभिभावकों की भूमिका अहम—–**
क्षेत्र में युवाओं के इस बढ़ते झुकाव को देखते हुए स्थानीय लोगों और शिक्षकों ने चिंता जताई है। विशेषज्ञों का मानना है कि डेंडराइड जैसे नशीले पदार्थों का सेवन बच्चों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर गंभीर असर डालता है।
अभिभावकों से अपील की गई है कि वे अपने बच्चों की संगत और गतिविधियों पर विशेष ध्यान दें। स्कूल और समाज को भी इस दिशा में जागरूकता फैलाने की जरूरत है, ताकि समय रहते युवाओं को इस लत से बचाया जा सके।
**प्रशासन भी दिखाए सख्ती—-**
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि डेंडराइड जैसे पदार्थों की खुलेआम बिक्री पर रोक लगाई जाए। साथ ही ऐसे दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, जो नाबालिगों को नशीली चीजें बेचते हैं।