हिरणपुर (संथाल हूल एक्सप्रेस):
हिरणपुर थाना परिसर में बुधवार को कर्मा पूजा एवं ईद मिलादुन्नबी पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीओ मनोज कुमार ने की, वहीं बीडीओ दिलीप टुडू सहित थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह, एएसआई गोविंद साहा एवं प्रखंड के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने सभी से आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाए रखते हुए पर्व मनाने की अपील की। थाना प्रभारी ने कहा कि हिरणपुर हमेशा से सांप्रदायिक सौहार्द का उदाहरण रहा है। किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करने की सलाह दी गई।
बैठक में जाबेद आलम, दीपक साहा, सुकुमार सेन, सुभाष रक्षित, अमीन सोरेन, लक्खी साहा, जन्तु सोरेन, लाला अंसारी, लाला यादव, अजहर शेख, बाबू शेख समेत कई लोग मौजूद थे।