हिरणपुर (संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता):
हिरणपुर अंचल के शहरपुर के आदाफ स्टोन वर्क्स क्रशर में अवैध रूप से बिना माइनिंग चालान के भारी मात्रा में स्टोन बोल्डर का भंडारण पाए जाने के बाद जिला टास्क फोर्स की टीम ने क्रशर को सील कर दिया है। इस संबंध में हिरणपुर थाना में केस नंबर 87/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी के नेतृत्व में डीएमओ राजेश कुमार, सीओ मनोज कुमार तथा थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह की संयुक्त टीम ने औचक छापेमारी की। जांच के क्रम में पाया गया कि क्रशर को प्लॉट संख्या 169 का सीटीओ (क्रशर टेंडर ऑर्डर) प्राप्त है, लेकिन प्लॉट संख्या 166, 167 एवं 168 में अवैध रूप से पत्थरों का भंडारण किया गया था।
टीम द्वारा क्रशर की नापी कराई गई, जिसमें पाया गया कि क्रशर संचालन में अनियमितता बरती जा रही है। साथ ही क्रशर परिसर में चारदीवारी भी नहीं पाई गई। मौके पर क्रशर संचालक माइनिंग चालान प्रस्तुत नहीं कर सका, जिससे साफ हुआ कि स्टोन बोल्डर का भंडारण अवैध रूप से किया गया है।
डीएमओ राजेश कुमार के निर्देश पर अवैध भंडारण किए गए बोल्डर और चिप्स को जब्त कर हिरणपुर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि क्रशर में पाए गए पत्थरों का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला है। इस कारण डीएमओ के लिखित बयान के आधार पर मामला दर्ज करते हुए क्रशर को सील कर दिया गया।
इस कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य खनन संचालकों में हड़कंप मच गया है।