स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सौंपा निमंत्रण
रांची। राजधानी स्थित रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइकेट्री एंड एलाइड साइंसेज (रिनपास) अपने 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 4 सितंबर को शताब्दी समारोह आयोजित करेगा। यह आयोजन कांके स्थित रिनपास परिसर में होगा।
इस ऐतिहासिक अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री को कार्यक्रम का न्योता स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सौंपा, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया है। समारोह को लेकर संस्थान के चिकित्सकों, कर्मियों और स्वास्थ्य जगत से जुड़े लोगों में खासा उत्साह है। देश-विदेश के नामचीन मानसिक रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर और शोधकर्ता भी इस मौके पर शामिल होंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रिनपास ने मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं में पिछले सौ वर्षों में उल्लेखनीय योगदान दिया है। यह समारोह न केवल संस्थान की उपलब्धियों को रेखांकित करेगा, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य क्षेत्र में भविष्य की दिशा भी तय करेगा।गौरतलब है कि रिनपास की स्थापना 1925 में हुई थी और यह आज भी देश के प्रमुख मानसिक स्वास्थ्य संस्थानों में शुमार है। शताब्दी वर्ष का यह आयोजन मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समाज में और अधिक व्यापक रूप से स्थापित करने का संदेश देगा।