जहरीला भोजन खाने से पिता-पुत्र की मौत, 5 लोग गंभीर

बोकारो जिले के कर्मागोड़ा गांव की घटना, जांच में जुटा प्रशासन

बोकारो। चास प्रखंड के मानगो पंचायत अंतर्गत कर्मागोड़ा गांव में जहरीला भोजन खाने से एक ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। सोमवार की सुबह 22 वर्षीय नरेश मांझी की घर पर ही मौत हो गई, जबकि मंगलवार की सुबह उसके पिता लोबिन मांझी (55 वर्ष) ने इलाज के दौरान सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया। परिवार के अन्य पांच सदस्य—बड़ा पुत्र वकील मांझी (35), बहू सोमली देवी (30), बेटी सोहगी कुमारी (18), पोता अरुण मुर्मू (2 वर्ष) और लोबिन मांझी की पत्नी—गंभीर रूप से बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। सिविल सर्जन के निर्देश पर मेडिकल टीम गांव भेजी गई और बाद में जिला स्तरीय टीम ने भी मामले की जांच शुरू कर दी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि भोजन में ज़हर कैसे मिला। पूर्व मुखिया मंतोष सोरेन और वर्तमान मुखिया प्रमिला देवी ने बताया कि रविवार की शाम परिवार ने एक साथ भोजन किया था। इसके बाद रात में सबसे पहले नरेश मांझी को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हुई, जो धीरे-धीरे परिवार के अन्य सदस्यों में भी दिखने लगी। लगातार दो दिनों में पिता-पुत्र की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment