राज्य के 6 जिलों में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज, स्वास्थ्य मंत्री ने दी मंजूरी

रांची। झारखंडवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य के छह जिलों – धनबाद, देवघर, खूंटी, गिरिडीह, जामताड़ा और पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) – में अब मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल खोले जाएंगे। ये संस्थान संबंधित सदर अस्पतालों को अपग्रेड कर विकसित किए जाएंगे। जुलाई में स्वास्थ्य मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखकर झारखंड में मेडिकल कॉलेज खोलने का आग्रह किया था। पत्र में उन्होंने बताया था कि 3.92 करोड़ की आबादी वाले झारखंड में फिलहाल सिर्फ 9 मेडिकल कॉलेज हैं, जबकि राष्ट्रीय मानक के अनुसार राज्य को 39 मेडिकल कॉलेजों की आवश्यकता है। इस पर केंद्र से सकारात्मक जवाब मिला और मंत्री नड्डा ने सहमति पत्र भेजते हुए कहा कि इस मामले पर गंभीरता से जांच और कार्रवाई की जा रही है।स्वास्थ्य मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मार्गदर्शन में सरकार राज्य के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को धन्यवाद देते हुए कहा कि इनके सहयोग से 6 जिलों में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हुआ है, जिससे राज्य के मरीजों को उन्नत चिकित्सा सुविधाएं और मेडिकल छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध होगी।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment