गिरिडीह। जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। नगर थाना क्षेत्र के बरगंडा स्थित मेट्रोस गली में एक दंपति ने फांसी लगा ली। इस घटना में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत नाज़ुक है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 54 वर्षीय मृतक की पहचान राजकुमार पंडित के रूप में हुई है, जो गिरिडीह कोर्ट में पेशकार के पद पर कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि राजकुमार पंडित ने पहले साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। लोगों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी ने भी सदमे में उसी साड़ी से फांसी लगाने की कोशिश की। हालांकि आसपास मौजूद लोगों ने समय रहते उसे बचा लिया और गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया, जहां आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मामला आपसी विवाद से जुड़ा हो सकता है, हालांकि सटीक कारण स्पष्ट नहीं है। इधर, पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
