–वक्फ अधिनियम संशोधन, मॉब लांचिंग कानून, शिबू सोरेन को भारत रत्न और सरना कोड की स्वीकृति की मांग
रांची। झारखंड माइनॉरिटी एडवोकेट्स एसोसिएशन के अधिवक्तागण अध्यक्ष मोहम्मद मुमताज अहमद खान के नेतृत्व में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से भेंट कर पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन में राज्यपाल से आग्रह किया गया कि वक्फ अधिनियम संशोधन को वापस लिया जाए, मॉब लांचिंग कानून की स्वीकृति दी जाए, आफताब अंसारी की हत्या की न्यायिक जांच की जाए तथा संबंधित पुलिस अधिकारी के खिलाफ हत्या का मुकदमा चलाया जाए और मृतक की पत्नी को नौकरी व मुआवजा प्रदान किया जाए। इसके अलावा ज्ञापन में दिशूम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न से सम्मानित करने और झारखंड विधानसभा में पारित सरना कोड बिल को तुरंत स्वीकृति देने की मांग की गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष मुमताज खान ने बताया कि राज्यपाल ने सभी बातों को सुना और आश्वासन दिया कि ज्ञापन के सभी बिंदुओं पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मॉब लांचिंग कानून को राष्ट्रपति के पास भेज दिया गया है और अब झारखंड सरकार इस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगी। प्रतिनिधिमंडल में झारखंड अल्पसंख्यक अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मोहम्मद मुमताज अहमद खान, उपाध्यक्ष सुल्तान खान, सह सचिव मोहम्मद गुफरान, कोषाध्यक्ष अहसद, अधिवक्ता हिमायूं रशीद, परवेज आलम, नसर इमाम, मो. जाफरी, फैसल खान, शाहिद हुसैन, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद मंज़ूर, सरफराज खान, मो. रऊफ अंसारी और आरिफ इमाम शामिल थे।