राहुल कुमार के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने राज्यपाल से की सूर्या हांसदा प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग

रांची। जन जागृति एवं कल्याण केन्द्र के राहुल कुमार के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से भेंट की और सूर्या हांसदा प्रकरण की सीबीआई जांच कराने हेतु पहल करने का आग्रह किया। शिष्टमंडल ने राज्य की वर्तमान परिस्थितियों पर अपने विचार साझा करते हुए राज्य सरकार के प्रति असंतोष व्यक्त किया और सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। इस अवसर पर उन्होंने राज्यपाल से मामले की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच सुनिश्चित करने का अनुरोध किया।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment