बोकारो, संवाददाता
बोकारो पुलिस ने बाइक चोरी के मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कुल 12 चोरी की बाइक बरामद करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में अमन अली, मोहम्मद इन्ताफ उर्फ पूचन राय और मोहम्मद कलाम राय शामिल हैं।
एसपी हरविंदर सिंह ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि चोरी की घटनाएं गोमिया, बोकारो थर्मल और कथारा ओपी क्षेत्र में अंजाम दी गई थीं। पुलिस ने शुरुआती छापेमारी में दो बाइक बरामद कीं, जिसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर 10 और बाइकें जब्त की गईं।

गिरफ्तार तीनों अपराधी पूर्व से ही हिस्ट्री-शीटर बताए जा रहे हैं और इनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने खुलासा किया कि बाइक चोरी गिरोह का नेटवर्क व्यापक था और वे लगातार इलाके में सक्रिय थे।

इस पूरे ऑपरेशन के लिए बेरमो एसडीपीओ बी. एन. सिंह के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया था, जिसने तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया।
एसपी ने कहा कि जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।