शराब वितरण कंपनी के मालिक से रंगदारी मांगने वाला आरोपी रांची से गिरफ्तार

कोर्रा थाना में चल रही गहन पूछताछ, पुलिस कर रही नेटवर्क की तलाश

हजारीबाग। हजारीबाग में शराब वितरण का ठेका लेने वाली कंपनी विजन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शनिवार सुबह रांची से सुबोध जायसवाल को गिरफ्तार किया।

कैसे हुआ खुलासा

कुछ दिनों पहले कंपनी मालिक को संदिग्ध फोन कॉल आया, जिसके बाद उन्होंने कोर्रा थाना में लिखित आवेदन दिया। शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) और लोकेशन ट्रैकिंग की मदद से आरोपी की पहचान की।

रांची से हजारीबाग लाया गया आरोपी

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को ट्रांजिट डिमांड पर हजारीबाग लाया गया। वर्तमान में उससे कोर्रा थाना में गहन पूछताछ की जा रही है। खबर लिखे जाने तक आरोपी को न्यायिक हिरासत में नहीं भेजा गया था।

पुलिस की जांच जारी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अब यह जांच की जा रही है कि यह मामला संगठित गिरोह की करतूत है या फिर अकेले सुबोध जायसवाल की योजना।
इस मामले पर जब कोर्रा थाना प्रभारी अजीत कुमार से संपर्क किया गया, तो उन्होंने किसी भी जानकारी देने से इंकार कर दिया।

आगे की कार्रवाई

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी के तार और कहां तक जुड़े हैं। जांच में अन्य लोगों के नाम सामने आने की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

Leave a Comment