4 सितंबर तक वज्रपात और तेज हवाओं की चेतावनी
रांची, संवाददाता , झारखंड में एक बार फिर मानसूनी बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में 4 सितंबर तक तेज हवाओं और वज्रपात की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया है।
हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार और बुधवार को हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, कई जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई है।
पिछले 24 घंटे का हाल
सबसे अधिक बारिश खूंटी में दर्ज की गई, जहां 21 मिमी वर्षा हुई।
सिमडेगा में 18.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
बाकी जिलों में हल्की बारिश के साथ तापमान सामान्य रहा।
विभाग की अपील
मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विशेषकर ग्रामीण इलाकों में लोगों से अपील की गई है कि वज्रपात के दौरान खुले स्थानों में न रहें और सुरक्षित जगह पर शरण लें।