अवैध खनन-परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश : डीसी

पाकुड़ संवाददाता

समाहरणालय सभागार में शनिवार को उपायुक्त श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त ने अवैध कोयला, पत्थर, बालू उठाव और भंडारण की रोकथाम के लिए पूर्व में दिए गए निर्देशों की समीक्षा की।

उपायुक्त ने खनन टास्क फोर्स को कार्रवाई में तेजी लाने और ओवरलोड वाहनों पर नियमसंगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाए और कार्रवाई केवल परिणामक नहीं, गुणात्मक भी हो।

उपायुक्त ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि रैयती जमीन पर अवैध बालू भंडारण पाए जाने पर संबंधित रैयतदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। साथ ही, बंद पड़ी खदानों में अवैध उत्खनन की निगरानी भी सख्ती से की जाए।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती निधि द्विवेदी ने अवैध खनन के खिलाफ सभी थाना प्रभारियों और अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई अवैध गतिविधि पकड़ी जाती है, तो कार्रवाई पूरी गोपनीयता के साथ की जाए और सभी संलिप्त लोगों के खिलाफ त्वरित और कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

इस बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खनन, परिवहन, पंचायत राज, शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment