पाकुड़ रेलवे मैदान में आयोजित 27वें गणपति महोत्सव के तीसरे दिवस पर नृत्य प्रतियोगिता का महा मुकाबला संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाकुड़ संवाददाता

सार्वजनिक गणेश पूजा समिति द्वारा रेलवे मैदान पाकुड़ में आयोजित 27वें गणपति महोत्सव के तीसरे दिन नृत्य प्रतियोगिता का शानदार महा मुकाबला देर रात तक चला। कार्यक्रम में समाजसेवी और युवा नेता अजहर इस्लाम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस रोमांचक मुकाबले में 43 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें अंतिम महा मुकाबले में 16 प्रतिभागियों ने अपनी जगह बनाई।

निर्णायक मंडली में संजु जयसवाल और संगीतज्ञ शंकरलाल साह ने निर्णायक भूमिका निभाई, जबकि उद्घोषक कैलाश मध्यान्ह के मंच संचालन ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। प्रतियोगिता में युगल जोड़ी में प्रथम स्थान सुमन व दिया, द्वितीय स्थान अकरो व रोशन और तृतीय स्थान अनिशा और रिया ने प्राप्त किया।

समूह डांस में प्रथम स्थान स्ट्रीट डांस ग्रुप, द्वितीय स्थान एस एन डान्स ग्रुप और तीसरे स्थान पर बी2 डान्स ग्रुप ने कब्जा जमाया। जूनियर डांस में आयशा खातुन (मुरारोई) ने प्रथम स्थान, अमाया तिवारी ने दूसरा और तनीषा साहा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में शंकर भगत (मालदा) ने पहला, जय प्रमाणिक (मुरारोई) ने दूसरा और सोनु बसफेयर (मुर्शिदाबाद) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

लोकल गायकों नील मंडल और मधुसुदन मंडल के गायन ने भी दर्शकों का दिल जीता। कार्यक्रम में अजहर इस्लाम, ईआरएमयू के अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे, सचिव संजय कुमार ओझा, और अन्य अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।

समाजसेवी अजहर इस्लाम ने कहा, “यह आयोजन समाज को एकजुट करने का कार्य कर रहा है और हम आगे भी इस उत्सव को और भव्य बनाने में सहयोग देंगे।”

कार्यक्रम को सफल बनाने में गणेश पूजा समिति के सभी कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें