रांची। झारखंड सरकार की मंत्रिपरिषद की अगली बैठक मंगलवार, 2 सितंबर 2025 को अपराह्न 2:30 बजे झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन), रांची स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में आयोजित की जाएगी। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने इस संबंध में आधिकारिक सूचना जारी की है। सूत्रों के अनुसार बैठक में शिक्षा से जुड़े कई प्रस्तावों के साथ-साथ हाल ही में राज्य में हुई भारी वर्षा और उससे उत्पन्न स्थिति को लेकर नीतिगत फैसले लिए जा सकते हैं। इसके अलावा विभिन्न विभागों की ओर से प्रस्तुत एजेंडों पर विचार कर नई योजनाओं को मंजूरी देने की संभावना है। बैठक को लेकर संबंधित विभागों में तैयारियां तेज कर दी गई हैं और अधिकारियों को प्रस्तावों से संबंधित सभी जरूरी दस्तावेज समय पर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
