धनबाद। झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र स्थित दामोदर नदी में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। बाई क्वार्टर छठ घाट पर करमा पूजा के मौके पर पूजा की डाली लेकर स्नान करने गईं पांच बच्चियां नदी के तेज बहाव में बह गईं। स्थानीय लोगों और मछुआरों की तत्परता से तीन बच्चियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दो बच्चियां धारा में बह गईं। रेस्क्यू अभियान के दौरान 12 वर्षीय रुक्मणी कुमारी का शव बिरसा पुल के पास से बरामद किया गया, जबकि दूसरी बच्ची संध्या कुमारी अब भी लापता है। गोताखोरों की टीम उसकी तलाश में लगातार जुटी हुई है।
घटना के बाद घाट पर मातम छा गया और बड़ी संख्या में लोग नदी तट पर एकत्र हो गए। रुक्मणी की असामयिक मृत्यु से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन अब भी संध्या की सकुशल वापसी की उम्मीद में प्रार्थना कर रहे हैं। बताया गया कि सभी बच्चियां पूजा की डाली चढ़ाने और स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चली गईं और तेज बहाव के कारण खुद को बचा नहीं सकीं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में करमा पूजा जैसे अवसरों पर नदी घाटों पर सुरक्षा और निगरानी की पुख्ता व्यवस्था हो, ताकि इस तरह की दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।
