गुमला में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, चैनपुर ब्लॉक के प्रधान सहायक 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

गुमला। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने गुमला जिले में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। चैनपुर ब्लॉक कार्यालय के प्रधान सहायक राजकुमार साहनी को 20 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, सेवानिवृत्त कर्मी धनंजय प्रसाद ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी कि भविष्य निधि की राशि पास कराने के एवज में राजकुमार साहनी ने 20,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और गुमला सदर थाना क्षेत्र के करमटोली इलाके में आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम आरोपी को गुमला थाना लेकर गई, जहां आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे आगे की कार्रवाई के लिए रांची भेज दिया गया। एसीबी की इस कार्रवाई से सरकारी दफ्तरों में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर एक बार फिर सवाल उठे हैं। स्थानीय लोगों ने इस कदम का स्वागत किया और इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सख्त संदेश बताया।

Leave a Comment