गिरिडीह का युवक पटना से गिरफ्तार, दो मंत्रियों को जान से मारने की धमकी का आरोप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गिरिडीह/पटना :-

गिरिडीह जिले के बभनटोली निवासी अंकित कुमार मिश्रा को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर झारखंड के शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को 24 घंटे के भीतर जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप है।

सूत्रों के अनुसार आरोपी का धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की गई। आरोपी ने वीडियो में खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ बताया था।

इस मामले को लेकर दोनों मंत्रियों ने प्रतिक्रिया दी है। शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि वह किसी भी धमकी से डरने वाले नहीं हैं और लोकतांत्रिक व्यवस्था में ऐसे कृत्यों का कोई स्थान नहीं है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने भी स्पष्ट कहा कि वे हर चुनौती का सामना करेंगे और राज्य में विधि-व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी अंकित कुमार मिश्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उसका वास्तव में किसी आपराधिक गिरोह से संबंध है या महज़ लोगों को डराने के लिए झूठा दावा किया गया है।

इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। प्रशासन ने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच तेज़ी से की जा रही है और दोषी को कड़ी सज़ा दिलाई जाएगी।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें