देवघर की दूसरी बड़ी अप्रिय घटना : गणेश चतुर्थी की रात फैशन वर्ल्ड में भीषण आग, दो मंज़िल जलकर राख

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता


देवघर :–
गणेश चतुर्थी की खुशियां मंगलवार देर रात मातम में बदल गईं। देवघर शहर में एक ही दिन में दूसरी बड़ी अप्रिय घटना सामने आई, जब आज़ाद चौक व मां शीतला मंदिर के पास स्थित नामचीन कपड़ों की दुकान फैशन वर्ल्ड अचानक भीषण आग की चपेट में आ गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग रात करीब 1:30 बजे लगी। घटना के वक्त दुकान बंद थी और आसपास की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ था। अचानक उठे धुएं और लपटों ने लोगों को चौंका दिया। स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी।

सूचना पाकर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी तेज़ थी कि तीसरी और चौथी मंज़िल से भयंकर लपटें उठ रही थीं। स्थिति यह थी कि आसपास के मकान तक खतरे में आ गए थे। हालांकि दमकल कर्मियों की सतर्कता और स्थानीय लोगों की मदद से आग को फैलने से रोक लिया गया।

दुकान मालिक ने बताया कि इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। महंगे कपड़े, रेडीमेड गारमेंट्स और सजावटी सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। प्रारंभिक जांच में बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।

गनीमत यह रही कि घटना रात के समय हुई और दुकान के भीतर कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा जानमाल की भी भारी क्षति हो सकती थी।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार दिन में भी देवघर में एक अप्रिय घटना घटी थी, जिससे शहर का माहौल पहले से ही तनावग्रस्त था। देर रात आगजनी की इस दूसरी घटना ने लोगों की चिंताएं और बढ़ा दी हैं।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बिजली व्यवस्था और बाजार क्षेत्र में सुरक्षा मानकों की सख्ती से समीक्षा करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।


Leave a Comment