बिना जानकारी के महिला के खाते से उड़े दस हजार रुपये, थाने में दी शिकायत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता, हिरणपुर

हिरणपुर : थाना क्षेत्र के हाथकाठी गांव निवासी रीता देवी के खाते से संदिग्ध तरीके से दस हजार छह सौ रुपये की अवैध निकासी का मामला सामने आया है। इस संबंध में महिला ने हिरणपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

रीता देवी ने बताया कि 3 अगस्त को उनके खाते से दो बार में कुल ₹10,600 की निकासी कर ली गई, जिसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। जब वह स्वयं पैसे निकालने बैंक पहुंचीं, तब खाते में कम राशि देख उन्हें निकासी की जानकारी मिली।

उन्होंने बताया कि न तो उन्होंने फिंगरप्रिंट दिया, न ही किसी को ओटीपी साझा किया है। उनके खाते में स्वयं की जमा राशि के साथ-साथ मइया सम्मान योजना की राशि भी थी। पीड़िता ने एसबीआई बैंक प्रबंधक से भी शिकायत की है।

फिलहाल महिला इस अवैध निकासी को लेकर हैरान और परेशान है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें