हिरणपुर
हिरणपुर थाना क्षेत्र तोड़ाई निवासी प्रेम चंद भगत ने थाने में लिखित आवेदन दिया है कि मनोज कुमार मंडल तोड़ाई निवासी एक वर्ष पूर्व मेरे बेटे श्रवण कुमार भगत के सीमेंट छड़ के दुकान से 30 हज़ार रूपये का सीमेंट उधार ले गया था, सोमवार दोपहर को उधार का पैसा मांगने पर मेरे पुत्र को जान से मारने कि धमकी दि और जान से मारने के नीयत से तोड़ाई निकट पाकुड़- हिरणपुर मुख्य सड़क पर बीते सोमवार रात को स्कार्पियो संख्या 10 सीपी 1046 के चालक ने मेरे बेटे कि बाइक को टक्कर मार दि जिसके बाद मेरा बेटा दूर जाकर गिर गया। और से घायल हो गया उसके बाद मनोज मंडल ने मेरे बेटे को जान से मारने का नीयत से रड़ से सर पर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो एवं बाइक को जब्त कर लिया. इसके साथ ही घटना की छानबीन में जुट गई. परिजनों ने बताया कि गंभीर घायल युवक पश्चिम बंगाल के धुलियान स्थित ओटू अस्पताल में इलाजरत है.