पति की लंबी उम्र की कामना को लेकर सुहागिनों ने रखा निर्जल व्रत, मनाया हरितालिका तीज

पाकुड़िया (संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता)।

पति की लंबी उम्र की कामना को लेकर प्रखंड भर में मंगलवार को सुहागिन महिलाओं ने हरितालिका तीज का पर्व पूरी श्रद्धा व निष्ठा के साथ मनाया। दिनभर निर्जल व्रत रखकर महिलाओं ने मंदिरों में भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की।

इस दौरान सामूहिक कथा श्रवण एवं पूजन के उपरांत ब्राह्मणों को दान-दक्षिणा दी गई। पूजा में फल, फूल व प्रसाद अर्पित कर परंपरा का निर्वहन किया गया।

प्रखंड के मोंगलाबान्ध, राजदाहा, लागडुम, श्रीधरपाड़ा, बन्नोग्राम, परूलिया, चौकिसाल, गनपुरा समेत दर्जनों गांवों में व्रतियों ने पर्व को निष्ठापूर्वक मनाया।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment