पाकुड़िया (संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता)।
पति की लंबी उम्र की कामना को लेकर प्रखंड भर में मंगलवार को सुहागिन महिलाओं ने हरितालिका तीज का पर्व पूरी श्रद्धा व निष्ठा के साथ मनाया। दिनभर निर्जल व्रत रखकर महिलाओं ने मंदिरों में भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की।
इस दौरान सामूहिक कथा श्रवण एवं पूजन के उपरांत ब्राह्मणों को दान-दक्षिणा दी गई। पूजा में फल, फूल व प्रसाद अर्पित कर परंपरा का निर्वहन किया गया।
प्रखंड के मोंगलाबान्ध, राजदाहा, लागडुम, श्रीधरपाड़ा, बन्नोग्राम, परूलिया, चौकिसाल, गनपुरा समेत दर्जनों गांवों में व्रतियों ने पर्व को निष्ठापूर्वक मनाया।