अगहनी फसल बीमा को लेकर लिट्टीपाड़ा में विशेष बैठक, 31 अगस्त तक लक्ष्य पूरा करने का निर्देश

लिट्टीपाड़ा (संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता)।

बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रगति की समीक्षा को लेकर सोमवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में विशेष बैठक आयोजित हुई। बैठक में सभी पंचायतों में अगहनी धान व मक्का फसलों का बीमा 31 अगस्त 2025 तक सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया गया।

बैठक में लैम्प पैक्स सचिव, पंचायत मोबिलाइजर, स्वयंसेवक एवं जेएसएलपीएस कर्मियों को ग्राम स्तर पर शिविर लगाकर किसानों को बीमा से जोड़ने का आदेश दिया गया। लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

प्रज्ञा केंद्र संचालकों की उदासीनता पर टर्न आउट की कार्रवाई तय मानी गई। बैठक में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कमल पहाड़िया, कृषि पदाधिकारी के. सी. दास एवं सहकारिता पदाधिकारी पद्म किशोर महतो उपस्थित थे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment