लिट्टीपाड़ा पूर्व विधायक ने प्रेस वार्ता, सूर्या हांसदा इन्कांटर की सीबीआई जाँच की किया मांग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हिरणपुर संवाददाता
लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक दिनेश विलियम मरांडी मंगलवार को हिरणपुर स्थित आवास मे प्रेस वार्ता कर कहा कि आदिवासी नेता सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले में परिजनों द्वारा की जा रही सीबीआई जांच की मांग को पूरी तरह जायज़ ठहराया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कई सवाल अनुत्तरित हैं और सच सामने लाने के लिए निष्पक्ष जांच आवश्यक है।
पूर्व विधायक मरांडी ने कहा कि झारखंड सरकार को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस प्रकरण की सीबीआई जांच के आदेश देने चाहिए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और आम जनमानस में सरकार की नीयत पर सवाल न उठे।

उन्होंने सत्ता पक्ष के कुछ विधायकों द्वारा दिए जा रहे बयानों को भी गैर-जिम्मेदाराना और भ्रामक बताया। उन्होंने कहा कि जब तक निष्पक्ष जांच नहीं होगी, तब तक सच सामने नहीं आ सकता और आम जनता के मन में सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर अविश्वास बना रहेगा।

पूर्व विधायक मरांडी मंगलवार को अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक परिवार का मामला नहीं है, बल्कि पूरे समाज की चिंता का विषय है। उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार जल्द से जल्द सीबीआई जांच की अनुशंसा करे, ताकि न्यायिक प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से आगे बढ़ सके।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें