संथाल हूल एक्सप्रेस, पाकुड़िया
पाकुड़िया प्रखंड प्रमुख कालिदास मरांडी मंगलवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बन्नोंग्राम एवं पलियादाहा पहुंचे, जहां उन्होंने स्कूली बच्चों के बीच सीधा संवाद कर शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर उन्होंने इंटर एवं मैट्रिक परीक्षा 2024-25 में बेहतर परिणाम के लिए शिक्षकों को धन्यवाद दिया और छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई की।
उन्होंने उपायुक्त पाकुड़ द्वारा चलाए जा रहे प्रोजेक्ट परख, बोलेगा पाकुड़, आज आपने क्या सीखा एवं स्कूल चले हम जैसे शैक्षणिक अभियानों की जानकारी देते हुए बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
प्रखंड प्रमुख ने कहा कि “शिक्षक भगवान का दूसरा रूप होता है और उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए।” उन्होंने परीक्षा, चरित्र, आत्मबल और मैट्रिक को सफलता की पहली सीढ़ी बताते हुए कई प्रेरणादायक बातें साझा कीं।
प्रखंड प्रमुख को अपने बीच पाकर छात्र-छात्राएं बेहद उत्साहित नजर आए।