कलश यात्रा से लेकर विसर्जन तक की तैयारियों पर हुई चर्चा
संथाल हूल एक्सप्रेस, संवाददाता हिरणपुर
हिरणपुर। आगामी गणेश चतुर्थी को लेकर शनिवार को हिरणपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी मनोज कुमार एवं थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने की। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गणेश पूजा समितियों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान श्री श्री गणपति पूजा संघ सुंदरपुर एवं बंजरग युवा क्लब धोवाडांगा समेत अन्य समितियों ने पूजा कार्यक्रम व सांस्कृतिक आयोजनों की जानकारी दी। साथ ही कलश यात्रा और विसर्जन का रूट चार्ट भी प्रस्तुत किया गया।
सीओ मनोज कुमार ने बताया कि सभी पूजा पंडालों में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। सोशल मीडिया पर भी खास नजर रखी जाएगी। किसी भी तरह की अफवाह फैलाने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने सभी समिति सदस्यों से अपील की कि किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत थाना को सूचना दें। बैठक में एसआई गोपाल महतो, दीपक साहा, सुकुमार सेन, सहित कई गणमान्य लोग एवं समिति सदस्य उपस्थित थे।