थाना प्रभारी ने सुरक्षा को लेकर दिऐ सीसीटीवी लगाने का दिया सुझाव
संथाल हूल एक्सप्रेस, संवाददाता हिरणपुर
हिरणपुर। थाना परिसर में शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के पेट्रोल पंप संचालक और ज्वेलरी दुकानदार शामिल हुए। थाना प्रभारी ने सभी व्यवसायियों से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की अपील करते हुए उन्हें अपने-अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी आपराधिक घटना के बाद जांच में सीसीटीवी फुटेज काफी मददगार साबित होते हैं।
चोरी का सोना-चांदी खरीदने पर होगी कार्रवाई—–
बैठक में थाना प्रभारी ने ज्वेलरी दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि वे चोरी के सोने-चांदी की खरीद-बिक्री से बचें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि कोई दुकानदार चोरी का सोना-चांदी खरीदता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी स्वर्ण व्यवसायियों को सरकार द्वारा तय मानकों का शत-प्रतिशत अनुपालन करने को कहा गया है। साथ ही, किसी व्यक्ति से सोना-चांदी खरीदते समय बिल लेना अनिवार्य बताया गया।
बाइक दस्ता करेगा अब नियमित गश्ती—-
थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए गश्ती वाहन के साथ-साथ बाइक दस्ता भी अब नियमित रूप से गश्त करेगा। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या आपराधिक सूचना की जानकारी तत्काल थाना को देने की अपील की गई, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके और क्षेत्र में भयमुक्त वातावरण बना रहे।
बैठक में मौजूद रहे कई प्रमुख व्यवसायी—
इस मौके पर क्षेत्र के कई प्रमुख व्यवसायी उपस्थित थे, जिनमें शंकर स्वर्णकार, रामकुमार भगत, संजय भगत, मनीष स्वर्णकार, आशीष स्वर्णकार, मिलन रूज, सुनील भगत, रंजीत भगत और मिलन दत्ता शामिल रहे। सभी ने थाना प्रभारी को सहयोग का आश्वासन देते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठाए गए कदमों की सराहना की।